


बीकानेर। जैसलमेर से बीकानेर शहर, श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर की तरफ जाने वाले वाहन कोडमदेसर चौराहा से डायवर्ट, श्रीगंगानगर से जोधपुर की ओर जाने वाले वाहनों को बीछवाल बाईपास से पूर्व कल्पतरू गोदाम के पास रोका जायेगा, पूगल रोड़ से बीकानेर शहर में आने वाले सभी वाहनों को शोभासर बाईपास पर रोका जायेगा, श्रीगंगानगर मार्ग से आने वाले भारी वाहनों को कस्बा कालू से डायवर्जन कर श्रीडूंगरगढ की तरफ से जयपुर – जोधपुर के मार्ग की ओर निकाला जायेगा, भारी वाहनों का बीकानेर शहर में प्रवेश दिन में पूर्णतया निषेध, श्रीडूंगरगढ से बीकानेर आने वाले वाहनों का गुसाईसर से नापासर की तरफ होगा डायवर्जन, बीकानेर से जयपुर मार्ग के वाहनों को हल्दीराम प्याउ व जयपुर बाईपास से डायवर्जन कर नापासर मार्ग से डायवर्जन होगा।