लॉकडाउन में होमगार्ड जवान वर्दी का धौंस दिखाकर वाहन चालकों से करता था वसूली, कमांडर ने की कार्रवाई

Home Guard jawans used to recover from the drivers by bullying their uniforms in the lockdown, the commander took action
Spread the love

बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन और पुलिस की सख्ती की आड़ में अब कई खाकीधारियों ने वर्दी की धौंस दिखाकर वसूली शुरू कर दी है। ऐसा ही एक मामला अभी हाल में कोतवाली इलाके में आया। जहां सुनारों की गुवाड़ में रात को किसी काम से निकले ओमसिंह नामक युवक को होमगार्ड के एक जवान रोक लिया और पूछताछ करनी शुरू कर वर्दी की धौंस दिखाते हुए पंाच सौ रूपये मांगे। इस दरम्यान मौके पर मौजूद किसी रिपोर्टर ने होमगार्ड के जवान की करतूत का वीडिया बना लिया। वीडियों में होमगार्ड का जवान ना सिर्फ नशे में धुत्त लडखड़़ाता नजर आ रहा है,बल्कि पुलिस अधिकारियों को भद्दी गालिया भी निकालता नजर आ रहा है। यह भी खबर है कि वीडियो में दिख रहे होमगार्ड जवान के साथ उसका एक साथी होमगार्ड भी शामिल था। वसूली में लिप्त होमगार्ड के जवान की पहचान प्रदीप कुमार माली के रूप में हुई है,जो नशे की हालत में मौके पर एक स्कूटी सवार को रोकते समय गिरकर घायल भी हो गया था। होमगार्ड जवान प्रदीप कुमार की इस करतूत की शिकायत मिलने के बाद कंपनी कमांडर ने उसे ड्यूटी से हटा दिया है,और उसके साथी होमगार्ड का पता लगाया जा रहा है। यह भी पता चला है कि दोनों होमगार्ड जवान बीते कई दिनों से कोचरों का चौक, सुनारों की बड़ी गुवाड़ क्षेत्र में रात को गश्त करने के बहाने वाहनों चालकों को रोककर उनसे अवैध वसूली कर रहे थे। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने भी इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply