


बीकानेर। भौतिकवादी इस युग मे जहां लोग चन्द रुपयों के लिए अपना ईमान बेच देते हैं। वहां आज कुछ लोग ऐसे भी है जो ईमानदारी से अपना जीवन जीने में विश्वास रखते हैं। ऐसा ही कर दिखाया एक महिला होमगार्डकर्मी ने। बोथरा कॉम्प्लेक्स के पास ड्यूटी पर तैनात सुनीता गहलोत में ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क पर मिले एक जने का एंडोइड मोबाइल फोन लौटाया। सुनीता को सोमवार दोपहर को बोथरा कॉम्प्लेक्स के पास एक मोबाइल फोन मिला। जिसकी खोज खबर के बाद मोबाइल के मालिक अशोक सारस्वत को सूचित कर यह फोन ले जाने के लिए कहा। अशोक को ड्यूटी स्थल पर बुलाकर ट्रेफिक की कास्टेबल शारदा मीणा ओर सुनीता ने यह मोबाइल लौटाया। इस पर अशोक ने दोनों को धन्यवाद देते हुए बताया कि पीबीएम से घर जाते वक्त फोन गिर गया था।