3 अप्रैल को विनसम एजुकेशन वर्ल्ड करेगा प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान

Honoring talented students and educational seminar on 3rd April
Spread the love

बीकानेर। विनसम एजुकेशन वल्र्ड की ओर से शहर के सीबीएसई और आरबीएसई बोर्ड इंग्लिश मीडियम के प्रतिभावान विद्यार्थियों की हौसला-अफजाई और आने वाले कल को बेहतर बनाने की दिशा में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए ‘फ्यूचर स्टार अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। गत 3 अपै्रल सुबह 11.30 बजे आयोजित होने वाले समारोह के दौरान कोरोना काल के बाद प्रारंभ हुए नियमित अध्ययन के साथ ही शैक्षणिक भविष्य निर्माण को लेकर विद्यार्थियों और परिजनों के सामने आ रही चुनौतियों के संबंध में विशेष सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके पर फ्यूचर स्टार अवार्ड समारोह के तहत कक्षा 4 से लेकर कक्षा 10 वीं में प्रवेश करने वाले इंग्लिश मीडियम के उन प्रतिभावान विद्यार्थियों को जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 80 त्न से अधिक अंक हासिल किए हो उन सभी विद्यार्थियों को ‘फ्यूचर स्टार अवार्ड्’ से सम्मानित किया जाएगा। इस योग्यता वाले सभी विद्यार्थी 1 अप्रैल तक विनसम इंटरनेशनल स्कूल, सार्दुलगज में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक रजिस्ट्रेशन फार्म अपनी मार्कशीट की फोटो कॉपी के साथ संलग्न कर जमा करवा सकते हैं। इसके लिए इन नम्बरों पर 91 9799922012 सम्पर्क कर सकते है। वहीं इस वेबसाईट www.winsat.in/future-star-award पर ऑनलाईन रजिस्टे्रशन की सुविधा भी उपलब्ध है। वहीं प्रत्येक विद्यार्थी को कलैंडर, मैडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। वहीं प्रत्येक कक्षा के 7 विद्यार्थियों कुल 42 विद्यार्थियों को समारोह के दौरान न स्पोटर्स साईकिल, स्मार्ट वाच, रिस्ट बैंड, बैडमिंटन किट, बास्केटबाल और क्रिकेट बैट और अन्य उपहार लक्की ड्रा के तहत दिए जाएंगे।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.