गांव के सरपंच पर संक्रमण फैलाने का आरोप

How Corona, the sarpanch of the village will be accused of spreading the infection
Spread the love

बीकानेर। पूगल थाना क्षेत्र में एक सरपंच सहित कुछ लोगों पर श्मशान में पेड़ काटने व होम क्वारेंटाइन के बाद भी गांव में घूमने को लेकर मामला सामने आया है। इसको लेकर खाजूवाला अदालत से प्राप्त इस्तगासे में अमरपुरा निवासी मदन सिंह पडि़हार ने अमरपुरा सरपंच मुरलीधर मोदी, सरपंच भाई जयपाल मोदी, घनश्याम मोदी, महेन्द्रदान चारण, राहुल मोदी व बीस-तीस अन्य पर आरोप लगाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच मुरलीधर मोदी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद होम क्वारेंटाइन होने के बावजूद सरपंच व उक्त सभी आरोपियों ने मिलकर 06 मई को गांव के श्मशान में खड़े पेड़ काट डाले। ढुलाई के लिए गाड़ों व ट्रेक्टर की व्यवस्था कर रखी थी। उसी दौरान वह और गांव वालों ने एकत्रित होकर उनको रोका व संक्रमित होने का कहा तो सरपंच नाराज हो गया और सरपंच व उसके भाई तथा उक्त सभी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इस पर गांव वालों ने बीचबचाव कर छुड़ाया। आरोप लगाया है कि उसकी जेब से आरोपी महेन्द्रदान चारण ने पांच हजार रुपए निकाल लिए तथा सरपंच ने उस पर थूका तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ 323, 341, 143, 382, 147/149 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवादी के ओर से न्यायालय में एडवोकेट रोहित सिंह शक्तावत ने मामला पेश किया। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की आशंका को लेकर राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग में वाद दायर करने पर आयोग अध्यक्ष ने बीकानेर के पुलिस महानिरीक्षक व जिला कलक्टर से 07 जून तक इस मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply