






बीकानेर। रेलवे प्रशासन की ओर से आगामी16 जून से हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा स्पेशल रेलसेवा का हावड़ा स्टेशन के आगमन व प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 02307, हावड़ा-जोधपुर स्पेशल दिनांक 16.06.20 से हावड़ा से पूर्व समय 23.40 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 23.25 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02308, जोधपुर-हावड़ा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.06.20 से जोधपुर से अपने पूर्व समयानुसार संचालित होकर पूर्व समय 04.15 बजे के स्थान पर अपने परिवर्तित समय 04.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।