बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या से भारी रोष, शेखावत ने लगाए गंभीर आरोप

Huge fury over the killing of Bajrang Dal worker, Shekhawat made serious allegations
Spread the love

बीकानेर। कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या का मामला अब बीकानेर में भी गरम हो चुका है। बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गा सिंह शेखावत ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हर्षा की हत्या एंटी हिजाब प्रोटेस्ट की वजह से हुई है। हर्षा सोशल मीडिया व सार्वजनिक मंचों से शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने का विरोध कर रहा था। शेखावत ने कहा कि यह सब तालिबानी मानसिकता के विरोध में उठ रही आवाजों को दबाने का षड्यंत्र है। दावा किया कि ऐसे मुद्दों को लेकर पहले भी उनके संगठनों से जुड़े लोगों की हत्याएं की जा चुकी है, जिनमें अंकित सक्सेना, राहुल राजपूत, रिंकु शर्मा, धु्रव त्यागी, बादल निकिता तोमर आदि के नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इससे हममें भारी रोष है, हम झुकेंगे नहीं। महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने हर्षा सहित अन्य सभी कार्यकर्ताओं के हत्यारों को मृत्यु दंड देने की मांग की। विहिप के महानगर मंत्री विनोद सैन ने कहा कि तालिबानी मानसिकता रखने वाले लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होना चाहिए। यह राष्ट्र के लिए खतरा उत्पन्न कर रहे हैं। प्रदर्शन में महानगर संयोजक योगेश जांगिड़, छैलू सिंह, विमला, ओम उपाध्याय, सरला राजपुरोहित, सीमा पारीक, शशि गुप्ता, अर्चना अग्रवाल, अनपूर्ण जोशी, विक्रम सिंह, शायर सिंह, रणवीर सिंह, मुकेश सारस्वत, बजरंग तंवर, विजय सिंह जोधा, भगवान सिंह, त्रिलोक सिंह, श्रवण सिंह, गोविंद सारस्वत, मुकेश रावत, महादेव शर्मा, विकास स्वामी, राजवीरसिंह, विष्णु पडि़हार, सुंदर गहलोत, गज्जू सुथार, प्रेम गहलोत, संजय मारु, ईश्वर, अजय व्यास, कर्णपाल सिंह, धर्मेंद्र सारस्वत, के लाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.