नहर में बहकर आया मानव कंकाल

Human skeleton found floating in canal
Spread the love

बीकानेर। छत्तरगढ कस्बे के चक 13  केपीडी जियावाली नहर में एक मानव कंकाल बहकर आया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को बाहर निकवाया। थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि शनिवार दोपहर 2 बजे सूचना मिली कि चक 13 केपीडी जियावाली नहर में एक मानव कंकाल बहकर आया है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से निकवाया और डीएनए सैम्पल लेने के बाद शव को दफना दिया गया। अभी तक इस मानव कंकाल की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस इस संदर्भ में जांच पड़ताल में जुट गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply