हैवानियत : होम वर्क नहीं किया तो तीसरी कक्षा की छात्रा को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा

Humanity: The teacher brutally beat up the third grade student if she did not do the homework
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र के गांव सोनियासर उदय करणावतान के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में एक टीचर ने होम वर्क नहीं करने पर तीसरी कक्षा में पढऩे वाली 8 साल की छात्रा के साथ बेरहमी से मारपीट की। छात्रा के दादा की रिपोर्ट पर सांडवा थाने में टीचर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। सुजानगढ़ डीएसपी ने मंगलवार को गांव में जाकर छात्रा और उसके परिजनों से घटना की जानकारी और बयान लिए। एसएचओ सुरेंद्र बारुपाल ने बताया कि दुलदास पुत्र अमरदास कामड़ निवासी सोनियासर गोदारान की रिपोर्ट पर सोनियासर उदय करणावतान के राउप्रावि के टीचर नेमीचंद के खिलाफ छात्रा से मारपीट का मामला दर्ज हुआ। सुजानगढ़ डीएसपी रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि छात्रा व परिजनों के बयान लिए गए हैं। प्रारंभिक जांच व पूछताछ में छात्रा से बेरहमी से मारपीट करना सामने आया है। आरोपी टीचर को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। दुलदास कामड़ निवासी सोनियासर गोदारान ने बताया कि उसकी 8 वर्षीय पोती सोनियासर उदय करणावतान के राउप्रावि में कक्षा तीन में पढ़ती है। उसकी पोती सोमवार को स्कूल गई थी। स्कूल में शिक्षक नेमीचंद ने होम वर्क नहीं करके लाने पर उसकी पोती के साथ डंडों, लात-घूंसों से बेरहमी के साथ मारपीट की। स्कूल की छुट्टी होने के बाद उसकी पोती शाम को ढाणी पहुंची और परिवार के लोगों को पूरी घटना के बारे में बताया। दुलदास ने बताया कि उनकी ढाणी गांव से कुछ दूरी पर है। स्कूल में स्टाफ कम होने के कारण कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को एक साथ ही बैठाकर पढ़ाया जाता है।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.