


बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र के खिचिया गांव में सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए सैकड़ों खेजड़ी के पेड़ काटने के विरोध में आज ग्रामीणों ने कलक्टरी में प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने पेड़ों को काटने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि खिचिया गांव में अयाना रिन्यु एबल प्रा.लि. द्वारा सोलर प्लांट स्थापित सोलर प्लांट लगाने को लेकर कंपनी ने सैकड़ों की संख्या में खेजड़ी के वृक्षों को काटकर उनका परिवहन किया है जिसका जामसर थाने में मामला दर्ज हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 6 खेतों से पांच सौ करीब खेजड़ी के वृक्षों को काटा गया है जो कि कानूनी रूप से भी गलत है। इस सम्बंध मेंं प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि तहसीलदार ने भी इसका सर्वे किया है जो कि सरकारी दस्तावेज में दर्ज हैं। ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।