


बीकानेर। खाजूवाला तहसील के एक गुरूद्वारे में कुछ लोगों द्वारा जातिसूचक गालियां निकालने, पगड़ी गिराने व महिला को गलत ईशारे करने को लेकर मामला सामने आया है। इसको लेकर मुस्तगीस से नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह घटना गत 16 जून को खाजूवाला के चक 25 केवाईडी स्थित एक गुरूद्वारे की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुस्तगीस का आरोप है कि गुरूद्वारे में सुखविन्द्र सिंह व 4-5 अन्यों ने मुझे जातिसूचक गालियां निकाली, धार्मिक भावनों को आहत करने के उद्देश्य से ढाढी खींची व पगड़ी को गिरा दिया। इसके अलावा मेरी पत्नी को नीचे गिरा दिया व चुन्नी उतारकर फेंक दी तथा गलत ईशारे भी किए। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच वृताधिकारी खाजूवाला अन्जुम कायम को सौंपी है।