


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र की एक महिला की मौत के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज पीडि़त पक्ष ने कलक्टरी में प्रदर्शन कर जिला कलक्टर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान मृतक महिला के भाई ने बताया कि मेरी बहन की शादी के बाद से उसे दहेज के लिए ससुराल वाले तंग-परेशान करते थे इसको लेकर उसे शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा के दौर से गुजरना पड़ा था। इसको लेकर पूर्व में सामाजिक पंच-पंचायती में एक बार लिखित में समझौता भी हुआ लेकिन इसके बाद उसके पति राहुल शर्मा, ससुर दिनदयाल शर्मा व सास बंसती शर्मा ने उसे प्रताडि़त किया जिससे उसकी मौत हो गई है। बहन की मौत के बाद श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज कराने के बाद भी अभी तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि मौके से पुलिस को 4 पेज का सुसाईड नोट भी बरामद हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यदि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो हमें मजबूरन आंदोलन की राह पकडऩी पड़ेगी।