


बीकानेर। रोज-रोज के झगड़े से तंग व परेशान होकर एक पति ने अपनी पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी। बाद में उसने खुद को आग लगाने की कोशिश की, किंतु परिजनों ने उसको पकड़ बांध दिया। मामला खींवसर थाना क्षेत्र का है। मौके पर पहुंच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ताड़ावास गांव के निवासी रामचंद्र मेघवाल (35) का अपनी पत्नी मंजू (33) से आए दिन झगड़ा होता था। शनिवार को बात इतनी बढ़ गई कि रामचंद्र ने लोहे की रॉड पत्नी के सिर पर दे मारी। उसने लगातार 7-8 वार किए। जिससे मंजू की मौत हो गई। इसके बाद रामचंद्र ने खुद को आग लगाने की कोशिश की।