


बीकानेर। शहर के शीतला गेट के पास डारों का मौहल्ले के पास बने सामुदायिक भवन के पास निर्माण कार्य की सामग्री सडक़ पर पड़ी थी। डारा मौहल्ले में रहने वाले फेज मोहम्मद पुत्र जमालद्दीन घर से अखबार पढ़ते पढ़ते पास ही बनी दिवार के पास लघुशंका के लिए गये। तभी कोई अज्ञात वाहन ने सडक़ पर पड़ी ईटों को टक्कर लगने से वो नीचे गिर गई जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौहल्लेवासी ठेकेदार पर कार्यवाही करने की मांग कर रहे है।