






बीकानेर। पिछले दो दिनों से जिले में शराब ठेकों पर हुई वारदातों के विरोध में आज जिले के शराब ठेकेदारों ने विरोध जताते हुए कलक्टरी में प्रदर्शन कर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शराब ठेकेदारों ने बताया कि आये दिन शराब ठेकों पर फ्री की शराब मांगने को लेकर लूटपाट एवं मारपीट हो रही है। वहीं शराब फ्री नहीं देने पर सेल्समैनों को धमकाने व मारपीट की घटनाएं घटित हो रही है। ऐसे में शराब ठेकों पर कार्यरत सेल्समैनों पर खौफ का माहौल बन चुका है। शराब ठेकेदार नरपत सिंह ने बताया कि व्यास कॉलोनी क्षेत्र में संचालित शराब ठेके पर पिछले कुछ दिनों से अपराधिक प्रवृति के लोगों द्वारा शराब ठेके में पार्टनरशिप व फ्री में शराब देने को लेकर धमकी जा रही थी। इसको लेकर कल शाम बोलेरों में सवार होकर आए 20-25 लोगों ने खुल्लेआम मारपीट कर फायरिंग करते हुए ठेके में आग लगाकर भाग निकले। ऐसे हालातों शराब ठेकों पर दहशत का माहौल है। नरपत सिंह ने बताया कि कल देर शाम घड़सीसर शराब ठेके पर दो युवकों ने फ्री शराब देने को धमकी देकर रफूचक्कर हो गए। वहीं ऐसी ही वारदात दो दिन पूर्व मालासर ठेके पर घटि हुई है। ठेकेदारों ने वारदातों में शामिल अपराधियों पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई करते हुए धरपक्कड़ की मांग की है। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते इन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो जिले के सभी शराब ठेकों की चाबियां जिला प्रशासन को सौंपकर ठेकों को बंद कर दिया जाएगा। जानकारी में रहे कि आज जिले के सभी शराब ठेकेदारों ने दो घंटों तक शराब ठेकों को बंद रखकर कल हुई घटना को लेकर विरोध जताया।