


बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में ठेके पर कार्यरत इलेक्ट्रीक कर्मचारियों ने वेतन की मांग पर आज पीबीएम अधीक्षक का घेराव कर न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान कर्मचारियों ने युवा नेता पुनील ढाल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रोष जताया। युवा नेता पुनील ढाल ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से पीबीएम में कार्यरत यह इलेक्ट्रीक कर्मचारी वेतन को लेकन इधर-उधर भटक रहे है लेकिन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ठेकेदार द्वारा रुपये देने की बात को लेकर टालमटोल किया जा रहा है। ऐसे हालातों में इन कर्मचारियों को जीवन यापन करने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में आज पीबीएम अधीक्षक से बातचीत में शाम तक ठेकेदार से बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि अगर समय रहते हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हमें पूरे पीबीएम अस्पताल की लाईट बंद देंगे।