


बीकानेर। बीते दिनों लूणकरणसर कस्बे में एक ही रात में चार पेट्रोल पम्पो पर हुई चोरी के मामलों में पेट्रोल पंप संचालक लामबंद हो रहे हैं। इसको लेकर कल मंगलवार को पेट्रोल पंप संचालकों ने एसपी से मुलाकात कर मांग की गयी है कि जल्द से जल्द पम्पो पर हुई चोरी की घटनाओ का खुलासा किया जाए। संचालको ने ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि लूणकरणसर कस्बे में एक ही रात में चार पेट्रोल पंपों पर हुई चोरी में अब तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जावे। पेट्रोल पंप एसोसिएशन द्वारा बताया गया है कि ऐसे में पेट्रोल पंप संचालक काम नहीं कर पाएंगे। एसोसिएशन सुरपत सिंह राजवी ने कहा कि अगर आने वाले तीन दिनों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी तो पेट्रोल पंप संचालकों को मजबूरन आंदोलन करते हुए हड़ताल पर जाना पड़ेगा। जिसके बाद एसपी ने थानाधिकारी गणेश कुमार को फोन कर तुरंत उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।