


बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला में दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के बाद एक तांत्रिक पर एक नाबलिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगा है। पीडि़ता के पिता का आरोप है कि लडक़ी के शरीर से भूतनी निकालने के बहाने बंद कमरे में कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी तांत्रिक महेन्द्र नाथ मेघवाल है तथा वह सार्दुलशहर के हाकमाबाद का रहने वाला है।
ये है पूरा मामला
लडक़ी के पिता के कमर में दर्द था। तांत्रिक ने उसका डोरा ताबीज किया। धीरे-धीरे उसकी ढाणी में आना जाना शुरू हो गया। तांत्रिक ने उसकी बेटी के शरीर में भूतनी होने की बात कहते हुए उसके भी डोरा ताबीज किया। जब आरोपी डोरा ताबीज करता तो गेट बंद कर लेता था और कहता था किसी ने दरवाजे के हाथ लगाया तो अंधा हो जाएगा। आरोप है कि एक साल में उसकी नाबालिग लडक़ी को कई बार कमरे में लेकर गया और डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। बताया जा रहा है कि पड़ौस में रहने वाली एक लडक़ी से आरोपी दुष्कर्म कर चुका है। इसका पता चलने पर परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके अब गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।