राजस्थान के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 5 जनवरी तक होगा शीतकालीन अवकाश

Spread the love

बीकानेर। राजस्थान के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 25 दिसंबर से शीताकालीन अवकाश शुरू हो गया है। इस बार शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर न होकर 5 जनवरी तक होंगे। पिछले कुछ वर्षों से सर्दी का प्रकोप । जनवरी के बाद देखने को मिल रहा है। जिसके के बाद इस बार शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी तक घोषित किए गए है। स्कूल जनवरी 2023 को खुलेंगे। हालांकि, जिन स्कूलों में लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक सीधी परीक्षा के सेंटर है। उन स्कूलों में 27 दिसंबर तक उन शिक्षकों को स्कूल आना होगा। जिनकी ड्यूटी वीक्षक, सुपरवाइजर अथवा पर्यवेक्षक के रूप में लगाई है। माध्यमिक शिक्षा निदेसालय बीकानेर ने आदेश जारी कर दिए है। अधिकांश हिस्से ठंड की चपेट में पिलानी, बाड़मेर, बीकानेर में सीजन का सबसे कम पारा रिकॉर्ड किया गया। बाड़मेर में इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमा २० डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया। रात यहां का पारा 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर में दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड से नीचे चला गया है। वहीं करौली, सिरोही, नागौर, चूरू, बीकानेर, सीकर, पिलानी का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस से कम और जालौर, संगरिया, टोंक, धौलपुर, श्रीगंगानगर, फलौदी, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर अलवर, वनस्थली और भीलवाड़ा का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री से 10.0 डिग्री सेल्सियस के मध्य रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड का असर ज्यादा हो गया आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले दो दिन कोल्ड वेव और कोहरे का असर देखने को मिलेगा। उत्तर भारत में एक हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिस्टर्बेस एक्टिव हो सकता है, जिससे 26 दिसंबर से उत्तरी हवाओं आना कम होगा और तापमान में स्थिरता जाएगी। इसके बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेस का Join प्रभाव समाप्त होने के बाद एक बार फिर 30 दिसंबर से ठंडी हवाएं चलना शुरू हो सकती हैं। इस दौरान राजस्थान में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा और उत्तर राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में भी लोगों कोहरे से थोड़ी राहत मिल सकती है। वहीं रविवार को राजधानी जयपुर का आसमान साफ रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 21.0 डिग्री और 8.0 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.