


बीकानेर। स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुर्दरशना नगर निवासी नगर शिव पुत्र कैलाश भार्गव की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि स्टॉक मार्केट के एक दलाल से उसकी कॉल पर बात हुई। दलाल ने मुनाफा दिलाने का झांसा देकर उससे 43 लाख 50 हज़ार 100 रूपये हड़प लिये। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।