


बीकानेर। बीकानेर नगर विकास न्यास ने मंगलवार सुबह करीब 5 बजे एम.एम. ग्राउंड से नत्थूसर गेट तक अतिक्रमियों के खिलाफ दूसरे दिन भी कार्यवाही की। लगातार दूसरे दिन न्यायालय से मिले आदेश के बाद नत्थूसर गेट क्षेत्र में दुकानों के आगे से चौकियां और घरों के आगे बने रेम्प तोड़ने की कार्यवाही की गई। आपको बता दे कि कल भी ऐसी कार्यवाही कि गई थी। आज निगम दस्ता सुबह पीले पंजे और सुरक्षाकर्मियों के साथ 5 बजे पहुँचा और बारिश के बीच भी अपना काम करता रहा।