


बीकानेर। बीकानेर एक्सप्रेसवे पर जैतपुर टोल प्लाजा के पास एक ट्रक में देर रात अचानक आग लग गई। ट्रक में ट्रांसफार्मर भरे हुए थे, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर राख हो गए। हादसे में लाखों रुपए का सामान नष्ट हो गया।घटना की सूचना मिलते ही महाजन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचित किया। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे के वक्त ट्रक का ड्राइवर और खलासी मौके पर मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि ट्रक हरियाणा नंबर का था और पंजाब से बीकानेर की ओर जा रहा था। घटना के कारण एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।