


बीकानेर। श्रीजना पारीक एक साथ करेगी दो टीवी रियलिटी शो मे परफोरमेंस इंडियाज टेलेंट फाईट सीजन 2 के फिनाले में और दूसरे शो मि. एण्ड मिस इंडियाज बेस्ट सुपर मॉडल के टीवी राउंड में चयनित हुई है। इन दोनों की शूटिंग 04 जून को उतराखंड में रुङकी शहर के वैशाली सिनेमा में होगी उसके बाद टीवी पर प्रसारण होगा। बीकानेर कि श्रीजना पारीक को अब एंड टीवी पर इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो इंडियाज टेलेंट फाईट के टीवी राउंड के बाद सेमीफाइनल में बेहतरीन परफोरमेंस मेभी अपना जज्बा कायम रखा और अब बहुत जल्दि हीं श्री जना इंडियाज टेलेंट फाईट के ग्रेंड फिनाले भी मॉडलिंग प्रतिभा के साथ टीवी पर नजर आयेगी।