लूट के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, सात जनों को किया गिरफ्तार

Spread the love

बीकानेर। बीते मंगलवार को नयाशहर थाना इलाके में ज्वैलर्स को पिस्तौल दिखाकर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर लूटने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सात जनों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से माल बरामदगी के प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में लक्ष्मीनारायण सोनी,नारायण सोनी व विवेक सोनी,आमिर बंगाली,राकेश जाट,मनोज जाट तथा दिनेश विश्नोई है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।एसपी ने बताया कि परिवादी व आरोपी लक्ष्मीनारायण सोनी की दुकानें पास पास है। दोनों में व्यापारिक प्रतिस्पर्धा रहती थी। जिसके चलते आपसी खुंदस निकालने के लिये इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसके तहत पहले रैकी की गई। बाद में चौखूंटी फाटक से बाबूलाल फ ाटक के रास्ते में एक सूनसान गली में मारपीट कर सोने-चांदी के जेवरात छीनकर ले गए। युवक को जेवरात गोल्ड लोन के लिए किसी ने दिए थे,जिसकी भनक बदमाशों को लग चुकी थी। ये लोग पहले स्कूटी से फरार होना चाह रहे थे लेकिन बाद में एक अन्य गाड़ी से भाग गए। डीएसटी टीम ने कुछ गाडिय़ों के नंबर मौके पर ही निकाल लिए थे। इसके बाद बदमाशों को पकडऩे के लिए टीम रवाना हो गई। मेघासर से एक जने को पकडऩे के बाद उसकी निशानदेही पर बाकी सब को अलग अलग स्थानों से दबोचा गया।इनमें दो जनों दिनेश व मनोज के अपराधिक रिकार्ड भी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.