


बीकानेर। बीकानेर के लूणकरनसर थाना क्षेत्र में जमीं विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक जने की मौत होने की खबर सामने आ रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि घायल ने पीबीएम ले जाते वक्त दम तोड़ा है। इसके अलावा भी मामले में चार अन्य लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है कि उदाना गांव के चक 09 बीएचडी में कृषि जमीन को लेकर सुभाष व उसके चचेरे भाई के बीच लम्बे समय से विवाद मारपीट व झगड़े में बदल गया। जिसके चलते बीचबचाव करने के लिए आये वृहस्पति, बाधूदेवी, जगदीश, अरलव व रवि घायल हो गये। जगदीश, अलरव, सुभाष व बाधूदेवी की हालत गंभीर होने की वजह से इन्हें पीबीएम रैफर किया गया। किंतु जगदीश ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।