


बीकानेर। पुलिस के ऑपरेशन हंटर के तहत कार्रवाई लगातार जारी है। जसरासर थाना पुलिस ने एक और को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किये है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार युवक बजरंगलाल तर्ड़ है। जो कि जसरासर के बजरंग धोरा क्षेत्र का निवासी है। आरोपी के कब्जे से अवैध पिस्टल भी मिली है। गिरफ्तार आरोपी बजरंगलाल ने बताया कि अवैध पिस्टल रामनिवास हरडू पुत्र बीरबल राम जाट निवासी कल्याणसर श्रीडूंगरगढ़ से खरीद कर लाया है।