घर-घर हो रहा प्रचार प्रसार, आयोजन स्थल पर सफाई कार्य शुरू

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर का यह सौभाग्य है कि जगद्गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्यजी महाराज का आगमन हो रहा है। हजारों संत बीकानेर पधारेंगे और बीकानेर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। यह उद्गार रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज ने सियाराम गौशाला में व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए। सियाराम गौशाला में झाड़-झंखाड़ को हटाया जा रहा है तथा पूरी तरह से सफाई कर इसे समतल किया जा रहा है। आयोजन प्रचार प्रसार विभाग से जुड़े कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि 19 नवम्बर से 27 नवम्बर तक होने वाले श्रीरामचरित मानस एवं 108 कुंडीय महायज्ञ के वृहद आयोजन को लेकर घर-घर प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को प्रचार प्रसार में राजकुमार किराड़ू, वार्ड संख्या 43 के जस्सूसर गेट क्षेत्र में पार्षद प्रतिनिधि जुगलकिशोर आचार्य, पूर्व पार्षद लक्ष्मण व्यास, ब्रह्मदेव श्रीमाली, मोहन सांखला, अमरचंद मेघवाल, राजेश किराडू, हैप्पी व्यास, रामचन्द्र ओझा, रमेश आचार्य, कुणाल व्यास, बसंत रंगा, गोपाल बिस्सा एवं राजा किराडू आदि शामिल रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.