


बीकानेर। बीकानेर में सोमवार दिन रात एक हिस्ट्रीशीटर व उसके दो तीन अन्य साथियों ने मिलकर एक व्यक्ति की कनपटी पर पिस्टल तानकर उससे 25 लाख की रंगदारी की मांग की। इस पूरे मामले को लेकर परिवादी ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिससो के चौक निवासी परिवादी गिरिराज व्यास पुत्र बजरंग लाल व्यास ने रिपोर्ट में बताया है कि वह और उसका मित्र पीबीएम अस्पताल में भर्ती अपने मित्र से मिलकर देर रात्रि लगभग गाड़ी से जा रहे थे तभी पीबीएम अस्पताल के पास ही एक सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार आरोपी आवेश खान और उसके कुछ साथियों ने अपनी गाड़ी उसकी गाड़ी के आगे लगाकर परिवादी गिरिराज को गाड़ी से बाहर निकाला और उसकी कनपटी पर बंदूक रखकर उसे 25 लख रुपए की मांग की और 25 लख रुपए न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। जब परिवादी गिरिराज ने इतनी रकम न होने की बात कही तो उसे जबरन अगवा करने का भी प्रयास किया गया लेकिन शोर शराबा होने की वजह से वह भीड़ इकट्ठा हो गई और आरोपी वहां से फरार हो गए। परिवादी गिरिराज व्यास ने रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी आवेश खान ने उसे पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी दी है।