रीको क्षेत्र की इस फैक्ट्री में बन रहा था अवैध डीजल, प्रशासन पहुंचा मौके पर

Illegal diesel was being made in this factory of Rico area, the administration reached the spot
Spread the love

बीकानेर। लूनकरणसर थानान्तर्गत रीको क्षेत्र की एक फैक्ट्री में अवैध रूप डीजल बनाने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा तो हडक़म्प सा मच गया। उपखंड अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है। लूणकरनसर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर लूणकरनसर वृत्ताधिकारी थानाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार के साथ मय जाब्ते रीको एरिया के भूखड संख्या एच 1 127 पर कार्रवाई की गई। मौके पर एक ट्रक में 6 प्लास्टिक की टंकियो में डीजल समान सामग्री पाई गई इस भूखण्ड में बने दो बड़ हॉल में भी 6 प्लास्टिक टंकिया पाई गई मौके पर पिकअप के आने जाने निशान पाए गए टंकियों में डीजल समान सामग्री का नमूना लेकर ट्रक समेत हॉल व मैन गेट को सील किया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.