


बीकानेर। खान विभाग ने अवैध रूप से जिप्सम-बजरी का खनन कर ले जाते चार ट्रक पकड़े हैं। इनसे 3.82 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है। खनिज अभियंता राजेन्द्र बलारा ने बताया कि खान विभाग की टीम ने आकस्मिक चैकिंग की। खारा इंडस्ट्रियल एरिया में जिप्सम से भरे दो ट्रक पकड़कर 2.64 लाख, गजनेर रोड चूंगी नाके के पास सिलिका सेंड से भरा ट्रक पकड़कर 1.18 लाख रुपए जुर्माना वसूला है। इसके अलावा गजनेर रोड पर पकड़ा बजरी से भरा एक ट्रक नयाशहर पुलिस थाने में खड़ा करवाया गया है। खान विभाग की विजिलेंस टीम ने भी गजनेर-कोलायत में सिलिका सेंड के दो ट्रक और नाल एरिया में बजरी से भरा एक ट्रक पकड़ा है।