


बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में सीमावर्ती क्षेत्र में खाजूवाला पुलिस व बीएसएफ के संयुक्त तत्वावधान् में कार्रवाई कर तीन अलग-अलग जगहों से अवैध शराब जब्त की। जानकारी के अनुसार खाजूवाला पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर गुरुवार को 11 बीडी बी खेत में अवैध हथकड़ बनाते हुए एक को पकड़ा। मौके पर 10 लीटर हथकड़ शराब बरामद की गई। वही 150 लीटर लाहन मौके पर नष्ट किया गया। टीम ने आरोपी सुभाषचंद्र धानक को गिरफ्तार किया है। वही 65 पव्वे अवैध देशी शराब रावला रोड़ गौशाला के पास से पकड़े है। वही एक आरोपी को गिरफ्तार किया। तीसरी कार्रवाई में 58 पव्वे देशी शराब सहित नहर के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आगामी दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी।