


बीकानेर। बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्र में ‘सफेद सोनेÓ के रूप में जाने वाले जिप्सम का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। इसका अंदाजा इस बात से सहज ही लगाया जा सकता है कि बज्जू पुलिस ने मौके पर दो एल एण्ड टी मशीन, एक जेसीबी, दो ट्रेलर व दो ट्रेक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। जानकारी के मुताबिक कई वाहनों को पुलिस ने मौके पर ही छोड़ दिया। जबकि कार्रवाई के चौबीस घंटे बीत जाने के बावजूद खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा नहीं पहुंचना कहीं न कहीं सवालिया निशा खड़े कर रहा है।