सुजानदेसर में हो रहा था अवैध खनन, क्षेत्रवासियों ने काम रूकवाकर दिया धरना

Illegal mining was being done in Sujandesar, the people stopped work and staged a sit-in
Spread the love

बीकानेर। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वह अब शहर से सटे हुए क्षेत्र में पहुंच चुके है। आज सुबह सुजानदेसर स्थित गोचर में अवैध रूप से खनन का कार्य सुचारू था। हालांकि इससे पूर्व में इस काम को बंद करवाया गया था। इस पर क्षेत्रवासी मौके पर पहुंचे और रोष प्रकट किया। इस दौरान मौके पर चल रहे अवैध खनन के कामकाज को रूकवाकर धरने पर बैठ गए। धरने के दौरान गोचर के अध्यक्ष बंशीलाल तंवर, वार्ड पार्षद राजेश कच्छावा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व लोग मौजूद रहे। जानकारी में रहे कि इस क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या को लेकर हाल ही में प्रोजेक्ट पारित किया है। उसी के साथ गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाने या अन्य निर्माण को लेकर वहां लम्बे-चौड़े गड्ढों को पाटने के लिए इन दिनों सुजानदेसर की गोचर भूमि में मिट्टी का अवैध खनन कर चांदमल बाग के खड्डे में डाली जा रही है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। गोचर अध्यक्ष तंवर ने बताया कि यह गोचर आसपास के पशुधन के लिए है। किंतु खनन माफिया गोचर की जमीन को खोद उसको खोखला करने में लगे हुए है। उन्होंने बताया कि गोचर से अवैध खनन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खोदने के लिए एलएनटी मशीन लगा रखी है। इन्होंने मौके पर काम को तुरंत बन्द करवाते हुए कहा कि गोचर में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply