


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। बीकानेर जिले के गजनेर थाना क्षेत्र के गंगापुरा रोही में एक खेत में अवैध रूप से खनन की शिकायत मिली। जिसकी पुष्टि कर खनिज विभागीय टीम मौके पर पहुंची तो अवैध खनन होना पाया गया। इस पर पुलिस खनिज विभाग अधिकारी किशन सिंह राजपूत ने नोखा निवासी रामजस विश्नोई, हुकम सिंह व गणेश पंचारिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार परिवादी का कहना है कि जिला कलक्टर की ओर से अवैध खनन/निर्गमन के विरूद्ध संयुक्त अभियान के तहत् निरीक्षण टीम गंगापुरा क्षेत्र पहुंची तो अवैध रूप से बाल क्ले का खनन होना पाया गया। जानकारी के मुताबिक खेत मालिका व अन्य लोगों ने लगभग 10530 मैट्रिक टन बाल क्ले का खनन किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच हैड कांस्टेबल अंकित कुमार कर रहे है।