


बीकानेर। शहर के रानीबाजार स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुद्वारा में एक परिवार द्वारा अवैध कब्जा करने व विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है। इसको लेकर प्रधानाचार्य शशी कटारिया ने तिवारी परिवार के खिलाफ कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है कि रानीबाजार स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुद्वारा में तिवारी परिवार ने अवैध कब्जा किया हुआ है व स्कूल में निर्माण कार्य में बाधाएं उत्पन्न कर रहा है तथा परिसर में कचरा फैंककर विवाद कर रहा है। इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक ताराचंद कर रहे है।