


बीकानेर। कहने को बीकानेर में हाइवे को फोर से सिक्स लेन बनाया जा रहा है तथा अतिक्रमण के नाम पर सर्किलों को तोड़ मार्गों को चौड़ा किया जा रहा है, किंतु इन मार्गों पर अवैध पार्किंग के चलते वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसके चलते मार्ग चौड़ा होने की बजाय संकरा होते जा रहे है। ऐसे में बीकानेर में सडक़ हादसों की आशंका बनी रहती है। बात करें बीकानेर में राजधानी जयपुर मार्ग की तो। यहां पार्किंग बे-लगाम सी नजर आती है। जबकि सबसे अधिक सडक़ हादसे ही इसी मार्ग पर होते हैं। यदि आप जयपुर रोड पर सोफिया स्कूल से हल्दीराम की प्याऊ जा रहे है तो राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों और पार्किंग के अभाव में खड़े रहने वाले वाहन हाइवे तक पहुंच गये है। यही नहीं इस हाइवे के दोनों ओर स्थित दुकानों का सामान व बोर्ड तक हाइवे पर पहुंच गये है। ऐसे में एक साथ दो वाहन तो क्या एक वाहन का निकल पाना भी मुश्किल हो रहा है। अवैध रूप से पार्किंग व इसमें खड़े होने वाहनों की तादाद भी सैंकड़ों में होती है। यही नहीं कई वाहन तो इस हाइवे के दोनों ओर स्पष रूप से नजर आ जायेंगे। ऐसे में शहर का केंद्र बनते जा रहे इस मार्ग पर मुख्य स्कूल, हॉस्टल, कंपनी बाजार होने के बावजूद सडक़ तंग हाल ही है, इसका सिर्फ एक ही कारण है वहां बनी कंपनी, बिल्डिंगों की अवैध पार्किंग। एक ओर जिला प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर पूरे शहर में कार्रवाई कर रहा है। तो दूसरी ओर जयपुर रोड इस बीमारी से जूझ रही है। काफी गुहार लगाने के बाद भी बिल्डिंग और कंपनी मालिक जनता को आंख दिखाकर खुलेआम मुख्य सडक़ पर पार्किंग करते हैं। जिस से प्राय: दुर्घटना होती है, जानलेवा बन चुके इस मार्ग को क्रॉस तथा आसपास के लिंक मार्ग की ओर मुड़ पाना तक मुश्किल हो रहा है। बता दें कि स्कूली बच्चों की वैन और बसें भी यहां से होकर निकलती है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जिस प्रकार बाकी मार्गो पर सुधार किया गया है उस प्रकार ही जयपुर रोड पर अवैध पार्किंग हटाकर बिना पार्किंग वाली बिल्डिंगों को सीज करने की मांग की है।