घोषणा पर क्रियान्वति : श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की 34 विद्यालय हुए क्रमोन्नत

Implementation on announcement: 34 schools of Srikolayat assembly constituency were upgraded
Spread the love

बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया की 23 फरवरी 2022 को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान बजट घोषणा 2022 के अन्तर्गत राज्य के समस्त 3825 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किये जाने की घोषणा की थी। शिक्षा विभाग के गु्रप-1 ने त्वरित कार्यवाही करते हुये एक माह के भीतर ही स्वीकृति आदेश भी जारी कर दिये है। इनमें 395 बालिका विद्यालय एवं 3433 सामान्य विद्यालय है। इन सभी विद्यालयों में आगामी सत्र 2022-23 में कक्षा 11 व 12 में प्रवेश प्रारम्भ हो जायेगा। ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया की श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के 34 में से 31 सामान्य माध्यमिक विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुये है। इनमें राजकीय माध्यमिक विद्यालय 15 सी.डब्ल्यू.बी. चारणवाला, 6/8 संतोष नगर, आर.डी. 961 मेन नहर मिठडिय़ा, ईश्वरपुरा, बेरादेदावतान, भूरासर, छीला कश्मीर, देवड़ो की ढाणी, फूलासर छोटा, गंगापुरा पिलाप, गोलरी, बांगड़सर, जग्गासर, कांकेलान भेलू, खारिया पातावतान, कोलासर पश्चिम, लोहिया, मड़, माधोगढ़, मिंयाकौर, नैणिया, नारायणसर, पाबूसर पश्चिम, पेेंथड़ो की ढाणी, रणधीसर, शरह लवायत, शिम्भू का भुर्ज, केसरदेसर बोहरान, सुरधना चौहानान, बच्छासर एवं रा.मा.वि. गीगासर तथा 03 बालिका विद्यालय रा.बा.मा.वि. गजनेर, खारी चारणान एवं कोलासर शामिल है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला का आभार व्यक्त किया है। श्रीकोलायत क्षेत्र में एक साथ 34 माध्यमिक विद्यालयों के क्रमोन्नयन को क्षेत्रवासियों ने ऐतिहासिक बताते हुये कहा की इससे इन सभी गावों के हजारों विद्यार्थियों को अपने ग्राम स्तर पर ही उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्राप्त हो पायेगी। यह गरीब अभिभावकों तथा विशेष रूप से छात्राओं के लिये किसी वरदान से कम नहीं है। इसके लिये उन्होंने से अपने विधायक, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी को धन्यवाद देते हुये उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.