


बीकानेर। जिले के गजनेर पुलिस थानान्तर्गत कोटड़ा गांव में चोरों ने एक ही रात में चार मकानों में सेंध लगाते हुए हजारों रुपए नगद, सोने-चांदी के जेवरात व कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। वारदात 20 फरवरी की बताई जाती है। इस आशय का मामला स्थानीय निवासी मूलाराम ने थाने में दर्ज करवाया हैं। पुलिस के मुताबिक मूलाराम ने रिपोर्ट दी हैं। जिसमें बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर से चांदी का कड़ला, आंवला जोड़ी, सोने की ठूसी, सोने की तीन बालियां, तीन जरचोड़ी, सोने के लौंग, सोने की मूरत तथा 25 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए। इसी गांव के मोहनराम के घर के ताले तोड़ चांदी की पायल व कपड़ें, भूराराम के घर से एक रुपयों की माला तथा विक्रम सिंह के घर से चांदी की पायल, 20 हजार रुपए तथा नए वस्त्र चोरी हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।