


बीकानेर। शहर के कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में बच्चों से अनैतिक काम करने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने एक युवक को राउंडअप कर पूछताछ शुरू कर दी है। यह मामला कोटगेट थाना क्षेत्र स्थित कसाईयों की बारी का है। जानकारी के अनुसार कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के कसाइयों की बारी इलाके में बच्चों से अनैतिक काम का पता चलने पर उनके परिजन और क्षेत्र के लोग देर रात को कोटगेट थाने में एकत्रित हो गए। पुलिस के मुताबिक कसाइयों की बारी क्षेत्र में बच्चे एक महिला के घर पढऩे जाते थे। आरोप है कि महिला के पोते ने बच्चों के साथ अनैतिक काम किया। इस संबंध में परिजनों की ओर से रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने आरोपी युवक अहमद रजा को राउंडअप कर लिया है। उसके मोबाइल की छानबीन की जाएगी।