


बीकानेर। रुपए सुरक्षित रखने के लिए लोग सरकारी बैंक पर भरोसा अधिक करते है और अपनी पूंजी बैंक में जमा कराते है। ङ्क्षकतु अब बैंक में ही पूंजी सुरक्षित नहीं रह गई है। जब बैंककर्मी ही लोगों की जमा पूंजी पर डाका डाल रहे है। तो आखिर आदमी किस पर विश्वास करें। कुछ इसी प्रकार का मामला जेएनवीसी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में सामने आया है। जहां एक महिला के बैंक खाते से एक बार ही नहीं बल्कि दो बार 75 हजार रुपए राशि निकाली जा चुकी है। अब मामला अब सामने आया है। बैंक शाखा प्रबंधक ने सम्बन्धित कार्मिक के खिलाफ जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज कराया है।
ये है मामला
जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक महिला का खाता है। जिसका आरोप है कि उसके खाते से दो बार में 75 हजार रुपए निकल गए। हालांकि महिला का कहना है कि उसने ना कोई विड्रोल किया। इसके बाद भी दो अलग-अलग तारीखों में उसके खाते से रुपए निकाले गए। अब बैंक मैनेजर ने अपने ही बैंककर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दरअसल, बैंक में एक महिला ने अपना खाता खोल रखा है। इस खाते से 9 अप्रैल से 2020 को 35 हजार रुपए निकल गए। इसके बाद 22 अप्रैल 2020 को चालीस हजार रुपए निकाले गए। दोनों ही बार कैश निकाला गया। दोनों ही बार खाताधारक ने न तो विड्रोल किया और न ही कोई चैक दिया। इसके बाद भी खाते से रुपए कम होने की शिकायत तब बैंक से की गई थी। 75 हजार रुपए के इस लेनदेन पर बैंक ने जांच की। इसमें पाया गया कि बैंक कर्मचारी आकाश महरिया ने ही बैंक पास किया। बैंक मैनेजर नरेंद्र दत्त पालीवाल ने आकाश महरिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस राशि का विड्रोल महरिया ने ही पास किया था। ऐसे में उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। इस मामले की जांच एएसआई राधेश्याम गिला कर रहे है।