


बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार रोगियों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच चुका है। आज शाम आई दूसरी रिपोर्ट में 302 पॉजिटिव रोगी मिले है। वहीं इससे पहले आई रिपोर्ट में 776 रोगी मिल चुके है। जानकारी में रहे कि पहली सूची में 590 रोगी युवा वर्ग के व 192 रोगी 45 वर्ष की आयु से ऊपर के थे। जिसमें 485 पुरुष व 297 महिलाएं शामिल है।