


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। गाडिय़ों के टायर पंचर व अन्य रखरखाव के लिए अक्सर जैक का इस्तेमाल होते देखा है, लेकिन बीकानेर की सर्वोदय बस्ती में कुछ कारीगरों की करामात के चलते एक मकान को जैक लगाकर पांच फीट तक ऊंचा कर दिया गया है। मकान मालिक ओमप्रकाश ज्याणी ने बताया कि इस मकान का लेवल नीचे होने के कारण बरसात के पानी से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में परेशान कुछ कारीगरों के बारे में पता चलता जो हाइड्रोलिक जैक की मदद से मकान में ऊंचा उठाने का कामकाज करते है। इस पर सम्पर्क कर कार्य शुरू करवाया गया। मकान मालिक ने बताया कि इस मकान का सड़क से लेवल नीचा होने के कारण बरसात के दिनों में पानी भर जाता है। ऐसे में बीकानेर में 10 कारीगरों की टीम मिलकर 100 हाइड्रोलिक जैक पर ऊपर उठाने में जुटे है। इस कार्य में इनको सफलता भी मिली है। बताया जा रहा है कि मकान लगभग साढे चार फीट तक ऊपर उठ चुका है।