कोटगेट में शातिर चोरों ने ऐसे तोड़ा शट्टर और घुसे दुकान में, देखे वीडियो

In Kotgate, vicious thieves broke the shutter and entered the shop, watch the video
Spread the love

अलर्ट भारत समाचार। पुलिस की सक्रियता के बाद भी बदमाश वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। शहर के मुख्य बाजार से कुछ बदमाशों ने शट्टर तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कोटगेट थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास किराने की एक दुकान का शट्टर तोड़ कर सैंधमारी कर गये। हैरानी की बात तो यह है कि कोटगेट पर पुलिस का फिक्स पिकेट है और करीब डेढ सौ मीटर के दायरे में कोटगेट थाना है। इसके बावजूद दुस्साहसी चोर किराने की दुकान में सैंधमारी कर करीब दो लाख रूपये के नोटों की माला और गल्ले में रखी नगदी समेट ले गये। गुरूवार की सुबह दुकानदार धमेन्द्र अग्रवाल जब अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो टूटा हुआ शट्टर देख कर उसके होश उड़ गये। इसकी सूचना मिलने के बाद कोटगेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की। चोरी की इस घटना का पता चलने पर कोटगेट के दुकानदारों हड़कंप सा मच गया। दुकानदारों ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कहा कि कोटगेट इलाके की दुकानों पहले भी कई बार चोरिया हो चुकी है लेकिन पुलिस गंभीरता से नहीं लेती। कोटगेट शहर का ऐसा क्षेत्र है जहां चारों प्रहर पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं इसके बावजूद रात को हुई चोरी की वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है। बीते साल भी कोटगेट इलाके में अज्ञात लोग ठाकुरजी के मंदिर से जेवरात चोरी कर ले गये थे,इसके अलावा एक किराना की दुकान में भी लाखो की चोरी हुई थी। कोटगेट के पास सट्टा बाजार की एक दुकान में हुई चोरी की वारदात में अज्ञात सैंधमारी कर गल्ले में करीब 70 हजार और नोटों की मालाएं उड़ा ले गये थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.