


बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में नशीला पदार्थ खिला विवाहिता से दुष्कर्म करने, आपत्तिजनक वीडियो बनाने व उसको वायरल करने की धमकी देकर बार-बार देहशोषण करने का मामला सामने आया है। इस आशय का इस्तगासा नयाशहर पुलिस को मिला है। इस्तगासे के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक इस्तगासे में पीडि़ता का आरोप है कि जस्सूसर गेट क्षेत्र दिनेश पाण्डिया ने नशीली गोलियां खिलाकर उसके साथ अवैध संबंध स्थापित किए। इसका उसने वीडियो बनाया तथा फोटो खींच लिए। बाद में इनको वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई दफा दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।