गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के मामले में बीकानेर से एक आरोपी आया पकड़ में

In the murder of gangster Raju Thehat, an accused from Bikaner was arrested
Spread the love

बीकानेर। सीकर में राजू ठेहट हत्याकांड के षड्यंत्र में शामिल एक और युवक को बीकानेर पुलिस ने पकड़ा है, जिसे सीकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी ने शूटरों से रुपयों का लेन-देन किया था। राजू ठेहट के हत्याकांड के बाद बीकानेर से बदमाशों को रुपए ट्रांसफर होने एवं कड़ी से कड़ी जुडऩे पर सीकर व बीकानेर पुलिस की निगाह अब लॉरेंस गैंग से जुड़े युवकों पर टिकी हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि किश्मीदेसर निवासी उमेश माली को पकड़ कर सीकर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। पुलिस के मुताबिक, राजू हत्याकांड में गिरफ्तार आठ आरोपियों में से जतिन, सतीश, मनीष, विक्रम व मुकेश रिमांड पर हैं, जबकि गणेश, राकेश व वकील को जेल भिजवा दिया गया है। सतीश और जतिन वारदात के बाद भागते घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस से कोर्ट में पेश किया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.