


बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र स्थित सर्वोदय बस्ती में हिस्ट्रीशीटर सलमान भुट्टो के नाम पर एक युवक को कुछ बदमाशों ने लाठी और सरियों से बेरहमी से पीटा बेखौफ बदमाशों ने इस मारपीट का वीडियो भी बनाया। बदमाश युवक के साथ मारपीट कर उसे अधमरी हालत में छोडक़र भाग गए। फिलहाल घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मारपीट की यह घटना मुक्ताप्रसाद थाना इलाके के सर्वोदय बस्ती की बताई जा रही हैं। जहां दो युवक ने एक युवक पर दिन दहाड़े लोहे के पाइप, डंडों ने हमला कर दिया युवक की बेरहमी से मारपीट की गई। सडक़ पर पटककर उसे लाठी और सरियों से बुरी तरह पीटा। बदमाश इस दौरान हिस्ट्रीशीटर सलमान भुट्टो को उसका बाप नहीं बोलने तक बुरी तरह से पीटते हैं। इस दौरान एक बदमाश इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाता है। युवक पर हमला करने वालों में हिस्ट्रीशीटर सलमान भुट्टो और उसके साथियों का नाम सामने आया है। फिलहाल मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ज्ञात रहे कि जिला पुलिस ने 4 दिन पहले ही हिस्ट्रीशीटर सलमान भुट्टो को गिरफ्तार किया है।