


बीकानेर। बीकानेर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से वाट्स एप कॉल कर उद्यमी दीपक पारीक से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में नयाशहर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कॉल करने वाले शख्स ने डिमांड पूरी नहीं होने पर जान से मारने की धमकी दी है। पारीक ने धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन से और सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है। वर्तमान में सरकार से तीन पुलिस कर्मी सुरक्षा के लिए तीन साल से मिले हुए हैं। वैद्य मघाराम कॉलोनी में रहने वाले उद्यमी पारीक ने पुलिस को बताया कि 14 जनवरी की शाम को वह भाजपा नेता विजय आचार्य के घर से उनकी माता के देहांत पर शोक संवेदना व्यक्त कर लौट रहे थे। उस वक्त सहयोगी शेखर व गार्ड उसके साथ थे। जैसे ही शाम करीब 4.45 बजे वह नत्थूसर गेट के समीप पहुंचे तो उनके वाट्स एप पर कॉल आई। कई बार कॉल आने पर उन्होंने फोन गार्ड को उठाने के लिए दे दिया, क्योंकि वह दूसरे फोन से बातचीत कर रहे थे। सामने से शख्स ने बोला कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं। दीपक पारीक से बात करवाओ। कहा कि 50 लाख की डिमांड पूरी कर दे वरना जान से मार देंगे। तभी सहयोगी शेखर ने फोन सुरक्षा गार्ड श्रवण को दे दिया। श्रवण ने जब बात करवाई उद्यमी दीपक पारीक के साथ तैनात पुलिसकर्मी। तो शख्स ने धमकाते हुए कहा कि तुम्हारे वाट्स एप पर मैसेज भेज दिया है। डिमांड पूरी कर देना वरना अंजाम बुरा होगा। शख्स ने यह तक कहा कि लॉरेंस ने बोला है कि दीपक को समझा देना अंतिम मौका दे रहा हूं। उद्यमी पारीक ने कहा कि उन्हें पहले भी लॉरेंस बिश्नोई के नाम कई बार धमकी मिल चुकी है। दीपक बोले- राजनीतिक या कारोबारी द्वेषता हो सकती है उद्यमी पारीक ने बताया कि सबसे पहले उन्हें वर्ष 2019 में फोन पर धमकी मिली थी। उसके बाद से अब तक चार बार लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फिरौती की डिमांड को लेकर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है । हर बार मिली धमकी मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इससे पूर्व कोटगेट थाने में मामला दर्ज करवाया था। लगातार मिली रही धमकियों के बाद ही उन्हें पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा दे रखी है, जिसे अब और बढ़ाने के लिए पुलिस के उच्चाधिकारियों से आग्रह किया गया है। दीपक का कहना है कि बड़ा उद्यमी होने और राजनीतिक द्वेषता के चलते लगातार धमकियां मिल रही हैं।