राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तीरंदाजों ने साधे निशाने, राजेश विश्नोई ने जीता गोल्ड

In the state level competition, the archers were the targets, Rajesh Vishnoi won the gold
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तीरंदाजी की प्रतिस्पर्धा सीनियर व जूनियर वर्ग और सब जूनियर वर्ग का आयोजन हुआ। जिसमें द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था एम एम खेल मैदान के खिलाडिय़ों का अच्छा प्रदर्शन रहा। कंपाउंड प्रतिस्पर्धा में राजेश विश्नोई ने सीनियर वर्ग में द्वितीय स्थान पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया वह जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग में पवन घाट ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया, तो वहीं जूनियर रिकर्व वर्ग में रामपाल चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी वहीं संस्था के सीनियर खिलाड़ी अनिल, रामनिवास चौधरी, दिनेश, भुनेश्वर, यशवर्धन पुरोहित, आशीष आचार्य, आशीष सुथार व कमल गोयल ने इन सभी खिलाडिय़ों ने विजेता खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई की और आगे होने वाली राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर बीकानेर का नाम रोशन करने के लिए कहा। यह सभी खिलाड़ी राज्य स्तर पर पदक प्राप्त कर राज्य स्तर पर चयनित हुए हैं इसलिए इन खिलाडिय़ों को संस्था के सचिव राहुल व्यास ने बताया कि अलग से कैंप लगाकर अभ्यास करवाया जाएगा। जिससे बीकानेर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें। राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाडिय़ों को संस्था द्वारा खेल सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा इससे पहले इसी वर्ष धौलपुर में आयोजित इंडियन की प्रतियोगिता में राधेश्याम सुथार, आलोक चोपड़ा, सिमरन व गार्गी बिश्नोई राजस्थान की टीम में जूनियर सब जूनियर में चयन होने पर उन्हें भी नियमित अभ्यास के लिए सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply