


बीकानेर। अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपना जीवन खुशहाल बनाने की प्रेरणा स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने आए बच्चों के हाथों में किताबों की बजाय मजदूरी करते का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सरकारी स्कूल के बच्चों द्वारा शिक्षक की उपस्थिति में ईंटे उठाकर स्कूल के अंदर रखी जा रही है। हालांकि इस मामले में स्कूल संचालक व शिक्षकों से सब पूछताछ की गई तो इस मामले को लेकर नया ही रूप देने की कोशिश की गई। यह मामला बीकानेर शहर के गंगाशहर क्षेत्र के गोपेश्वर बस्ती स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है कि स्कूली बच्चों से ईंटे ढुवाई जा रही है। इस पर स्कूल संचालक ने बताया कि किसी भामाशाह ने यह ईंटे डलवाई थी, जो सडक़ पर पड़ी थी। ऐसे में गली-मोहल्ले के लोगों की आपत्ति पर ईंटे अंदर रखवाई गई। हालांकि ये ईंटे गली के बीचोंबीच की बजाय सडक़ किनारे स्कूल की दीवार के पास पड़ी है, जिनको स्कूल के बच्चे अंदर रख रहे है। यानि कि स्कूल प्रशासन अपनी गलती तो स्वीकार कर रहा है, परंतु झूठ के साथ।