छोटे भाई को बचाने की कोशिश में बड़ा भाई भी डूबा डिग्गी में

In trying to save the younger brother, the elder brother also drowned in Diggy.
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले की तारानगर तहसील के गांव खरतवास में मंगलवार देर शाम खेत में बनी डिग्गी में पानी निकालने गए दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई। चूरू जिले की तारानगर तहसील के गांव खरतवास में मंगलवार देर शाम खेत में बनी डिग्गी में पानी निकालने गए दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई। पानी निकालते समय पैर फिसलने से छोटे भाई डिग्गी में गिर गया और डूबने लगा। छोटे भाई को डूबता देख बड़े भाई ने उसको बचाने का प्रयास किया, जिससे वह भी डिग्गी में गिर गया और डूब गया। बच्चों के डूबने की सूचना मिलने पर रात को तारानगर पुलिस थाने के एएसआई सुमेर सिंह मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, ग्रामीणों की सहायता से डिग्गी को जनरेटर से खाली करवाया। वहीं, देर रात तक करीब 12 बजे दोनों बच्चों के शव निकालकर तारानगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सौंप दिया। तारानगर थानाधिकारी गोविन्दराम विश्नोई ने बताया कि खरतवास निवासी शुभकरण नायक ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई महेन्द्र नायक गांव में खेती करता है। मंगलवार देर शाम उसके भाई के बेटे अरूण (12) और मनीष (10) पड़ोसी मोहन लाल नैण के खेत में बनी डिग्गी से पानी निकालने गए थे। मनीष डिग्गी से पानी निकाल रहा था। उसका पैर फिसलने से वह डिग्गी में गिर गया और डूबने लगा। छोटे भाई मनीष को पानी में डूबता देख बड़ा भाई अरूण ने उसको बचाने का प्रयास किया, जिससे वह भी डिग्गी में गिर गया, जिससे दोनों की डूबने पर मौत हो गई। पानी लेकर काफी देर तक नहीं लौटने पर परिजन जब पड़ोसी के खेत में देखने गए तो उनके होश उड़ गए। दोनों बच्चों के शव डिग्गी में तैर रहे थे। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुर्पुद कर दिए है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.